मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा का जल ले कांवड़ियों ने निकाली ओंकारेश्वर के लिए पैदल यात्रा - बड़वानी न्यूज

मनोकामनेश्वर कांवड़ यात्रा समिति अंजड द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सावन महीने में शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा लगातार 12 सालों से निकाली जा रही है.

कांवड़ियों ने निकाली ओंकारेश्वर के लिए पैदल यात्रा

By

Published : Jul 26, 2019, 12:01 AM IST

बड़वानी। बीते सोमवार से पवित्र सावन के महीने की शुरूआत हो चुकी है. श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-पाठ कर रहे हैं. युवक-युवतियां मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान शिव की पूजा और व्रत रख रहे हैं. साथ ही श्रद्धालुओं द्वार जगह-जगह कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. इस पवित्र सावन महीने में श्रद्धालुओं द्वारा नंगे पांव पैदल चलकर ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में जलाभिषेक किया जा रहा है. बड़वानी जिले के अंजड एवं सेंधवा से कांवड़ियों का दल शोभायात्रा के रूप में पैदल ओंकारेश्वर के लिए निकला.

कांवड़ियों ने निकाली ओंकारेश्वर के लिए पैदल यात्रा

मनोकामनेश्वर कांवड़ यात्रा समिति अंजड द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सावन महीने में शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा लगातार 12 सालों से निकाली जा रही है. गुरूवार सुबह कांवड़ियों का दल नर्मदा का जल लेकर ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुआ. यह यात्रा अंजड विवरेश्वर शिवालय से शुरू हुई. इस यात्रा का समापन ओंकारेश्वर के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर 29 जुलाई को होगा.

यात्रा संयोजक ने बताया कि यह कांवड़ यात्रा अंजड व आस-पास के क्षेत्र में सुख-शांति एवं अच्छी बारिश की कामना के उद्देश्य से निकाली जा रही है. श्रद्धालु अजय यादव का कहना है कि लगातार 12 सालों से निकाली जा रही इस यात्रा का उद्देश्य धर्म और समाज को जोड़कर रखने के साथ देश की अखंडता को बनाए रखना है. इसेक साथ ही पर्यावरण के प्रति जनजागरण लाने के लिए पूरी यात्रा में पॉलिथिन व डिस्पोजल के सामान का उपयोग नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details