मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Politics: कमलनाथ का CM शिवराज पर सीधा हमला, बोले- मध्य प्रदेश बना 'अपराध प्रदेश' - बड़वानी के खास समाचार

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने शिवराज सरकार पर सीधा हमला बोला है. बड़वानी में कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश 'अपराध प्रदेश' बन गया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में घोटाले ही घोटाले हुए.

MP become apradh prades
कमलनाथ का हमला मध्य प्रदेश बना 'अपराध प्रदेश'

By

Published : Jun 16, 2023, 5:06 PM IST

बड़वानी(एजेंसी,पीटीआई)।मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला बड़वानी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश 'अपराध प्रदेश' बन गया है. शिवराज सिंह चौहान के 18 साल के शासन में मध्यप्रदेश बहुत पीछे चला गया है. अब देश में मध्य प्रदेश का नाम घोटाले और अपराध के लिए जाना जाता है. कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में अपराध के ये आंकड़े मेरे नहीं, बल्कि रिकॉर्ड में उपलब्ध हैं.

लाड़ली बहना योजना पर टिप्पणी :कमलनाथ ने राज्य सरकार की लाड़ली बहना योजना पर पर कटाक्ष करते हुए कहा "अब 18 साल बाद और चुनाव से सिर्फ 5 महीने पहले सीएम शिवराज को बहनों, कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों, किसानों की याद आई है. ये सब सच्चाई से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है. बेरोजगारी के लिए भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कमलनाथ ने कहा कि राज्य में एक करोड़ लोगों के पास रोजगार नहीं हैं. कमलनाथ ने कहा कि उनके कई उद्योगपतियों के साथ अच्छे संबंध हैं. लेकिन जब उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए कहा जाता है तो वे कहते हैं कि राज्य भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

स्थानीय मुद्दे भी उठाए :स्थानीय मुद्दों के बारे में बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि बड़वानी राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में से एक है. ये जिला सड़क, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में पिछड़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा लोगों को फिर से मूर्ख बनाने की योजना बना रही है. लेकिन मतदाता इस बार बीजेपी को नकार देंगे. आदिवासी युवा संगठन जयस (JAYS) संगठन के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि इसके सदस्य बुद्धिमान थे और भविष्य के बारे में चिंतित थे. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details