बड़वानी(एजेंसी,पीटीआई)।मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला बड़वानी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश 'अपराध प्रदेश' बन गया है. शिवराज सिंह चौहान के 18 साल के शासन में मध्यप्रदेश बहुत पीछे चला गया है. अब देश में मध्य प्रदेश का नाम घोटाले और अपराध के लिए जाना जाता है. कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में अपराध के ये आंकड़े मेरे नहीं, बल्कि रिकॉर्ड में उपलब्ध हैं.
लाड़ली बहना योजना पर टिप्पणी :कमलनाथ ने राज्य सरकार की लाड़ली बहना योजना पर पर कटाक्ष करते हुए कहा "अब 18 साल बाद और चुनाव से सिर्फ 5 महीने पहले सीएम शिवराज को बहनों, कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों, किसानों की याद आई है. ये सब सच्चाई से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है. बेरोजगारी के लिए भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कमलनाथ ने कहा कि राज्य में एक करोड़ लोगों के पास रोजगार नहीं हैं. कमलनाथ ने कहा कि उनके कई उद्योगपतियों के साथ अच्छे संबंध हैं. लेकिन जब उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए कहा जाता है तो वे कहते हैं कि राज्य भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है.