मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने सीएम को दी नाम बदलने की सलाह, कहा-" एक्टिंग अच्छी करते हो, शिवराज सलमान नाम रख लो" - etv bharat Madhya Pradesh

पूर्व सीएम और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर करारा हमला बोला. कमलनाथ ने शिवराज को अच्छा एक्टर बताते हुए उन्हें नाम बदलने की सलाह दे डाली. कमलनाथ बड़वानी में आदिवासी अधिकार समागम में शामिल होने आए थे.

कमलनाथ ने सीएम को दी नाम बदलने की सलाह, कहा-" एक्टिंग अच्छी करते हो, शिवराज सलमान नाम रख लो
कमलनाथ ने सीएम को दी नाम बदलने की सलाह, कहा-" एक्टिंग अच्छी करते हो, शिवराज सलमान नाम रख लो

By

Published : Sep 6, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 6:18 PM IST

बड़वानी।मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ आदिवासी अधिकार समागम और आक्रोश रैली में शामिल होने बड़वानी पहुंचे. इस दौरान कमलनाथ (kamal Nath) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर करारा हमला बोला है. बड़वानी दौरे पर पहुंचे कमलनाथ ने आम सभा को संबोधित करते हुए सीएम को सबसे बड़ा एक्टर बताया. कमलनाथ ने सीएम शिवराज को अपना नाम बदलने की भी नसीहत दे डाली.

सलमान को हो सकता है नाम बदलने पर ऐतराज

कमलनाथ (kamal Nath) ने कहा कि "मैं शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chouhan) को कहता हूं कि आप अपना नाम शिवराज सलमान रख लें, आप एक्टिंग बहुत अच्छी कर लेते हैं. आप जनता के सामने एक्टिंग करते हैं और जनता को गुमराह करते हैं. सलमान खान को भी शिवराज के नाम बदलने पर ऐतराज हो सकता है, क्योंकि सलमान उनकी तरह झूठ नहीं बोलते."

MP की यूनिवर्सिटी में कुलपति का पदनाम बदलकर किया जाएगा कुलगुरू, उच्च शिक्षा विभाग तैयार कर रहा है प्रस्ताव

कमलनाथ ने अधिकारियों को फिर दी चेतावनी

आदिवासी अधिकार समागम में शामिल हुए कमलनाथ ने एक बार फिर अधिकारियों को धमकीभरे लहजे में चेतावनी दी और 2023 में देख लेने की बात कही. इस दौरान कमलनाथ ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी शिवराज सरकार को जमकर घेरा. आदिवासी अधिकार समागम कार्यक्रम में धार, अलीराजपुर, खरगोन और बड़वानी से हजारों की संख्या में आदिवासी इकट्ठा हुए. साथ ही कार्यक्रम में मालवा और निमाड़ क्षेत्र के कांग्रेस विधायक और पूर्व विधायक भी शामिल हुए.

Last Updated : Sep 6, 2021, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details