मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जाट समाज ने पानीपत मूवी का किया विरोध, प्रदर्शन पर रोक की मांग - जाट समाज ने पानीपत मूवी का विरोध किया

बड़वानी में जाट समान ने पानीपत मूवी के खिलाफ विरोध किया है. साथ ही फिल्म के पोस्टर निकालकर शो को बंद करवा दिया.

Jat society opposed Panipat movie
जाट समाज ने पानीपत मूवी का किया विरोध

By

Published : Dec 11, 2019, 10:39 PM IST

बड़वानी। महेंद्र टॉकीज में प्रदर्शित पानीपत फिल्म का जाट समाज ने विरोध किया है. इस दौरान फिल्म के पोस्टर निकालकर शो को रद्द भी करवा दिया. पानीपत फ़िल्म में जाट राजा के चरित्र के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए जाट समाज के युवाओं ने फ़िल्म का प्रदर्शन रुकवा दिया।

जाट समाज ने पानीपत मूवी का किया विरोध


जाट समाज के सदस्य जयसिंह का कहना है कि पानीपत फिल्म में उनके समाज के महाराजा सूरजमल के चरित्र-चित्रण के साथ खिलवाड़ किया गया है. फिल्म में हारा हुआ शासक बताया गया है, जबकि वह अजेय राजा थे. युद्ध में उन्होंने मराठा लड़ाकों को 6 माह तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई थी. इसके बावजूद भी इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details