बड़वानी।सेवा के लिए हौसला, जुनून और समर्पण हो तो बड़ी से बड़ी महामारी में भी लोग असहाय लोगों की मदद के लिए घर से निकल पड़ते हैं. ऐसी ही मिसाल बड़वानी जिला अस्पताल में कार्यरत स्टॉफ नर्स मंदाकिनी वर्मा ने पेश की है. जो 7 महीने की गर्भवती होकर अपनी जिम्मेदारयों को पूरी ईमानदारी से निभा रहीं हैं. ऐसे कठिन समय में परिवार की चिंता से दूर फील्ड में सक्रिय मंदाकिनी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि संकट के इस काल में कर्तव्य ज्यादा जरूरी है. इस दौरान वो खुद का ख्याल रखते हुए ड्यूटी भी करती हैं.
अंतरराष्ट्रीय नर्स डे पर मंदाकिनी ने अपने तमाम साथियों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने अपने लाइफ स्टाइल के बारे में भी बताया कि कैसे वो मुश्किलों में भी हेल्थ और परिवार का ख्याल रख रही हैं.