बड़वानी। कोरोना वायरस से विश्व में संकट खड़ा हो गया. हर कोई इस वायरस से डरा हुआ है, जिसके मद्देनजर कलेक्टर अमित तोमर ने जिला चिकित्सालय में मौजूद व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान सम्मिलित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी और कोरोना वायरस के सर्विलेंस अधिकारी से चर्चा की, जहां उन्होंने जरुरी निर्देश भी दिये.
कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल का निरीक्षण निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पहले ट्रामा सेंटर में बनाये गये आइसोलेटेड वार्ड की जगह पर नर्सिग ट्रेनिंग प्रशिक्षण संस्थान में दो कक्षों में आइसोलेटेड वार्ड बनाने के निर्देश दिये, जिससे मरीजों को सुरक्षित वार्ड में जांच और इलाज किए जाएंगे.
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सेपरेट वार्डो में पर्याप्त बेड होना चाहिए, जिसमें 8 पंलग महिला विंग के तो वहीं 20 पंलग पुरूष विंग के लिए होंगे. वहीं डॉक्टरों के परीक्षण कक्ष में व्यवस्था सहित जरूरी जांच उपकरण और दवाईयों की व्यवस्था की जाये. वहीं कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाये गये विशेष वार्डो में रखकर इलाज किया जाये.
कलेक्टर ने बताया कि शासन ने जिला मुख्यालय पर संचालित 4 प्राइवेट चिकित्सा संस्थान साई अस्पताल, बालाजी अस्पताल, गुरूपद अस्पताल, महामृत्युंजय अस्पताल व सेंधवा के करूणा अस्पताल और आनंदम अस्पताल के संचालको को ऐतियात बरतने के निर्देश दिये गये है.