बड़वानी। किसानों को खेती के लिए भरपूर पानी मिले इसके लिए राज्य सरकार ने करोड़ों रूपये की लागत से जल परियोजनाएं शुरू की हैं. इन परियोजनाओं के जरिए शुरु में किसानों को बड़ा लाभ मिलता दिखाई दे रहा था लेकिन निर्माण एजेंसी और विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से गुणवत्ता विहीन निर्माण ने जल परियोजनाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है.
बड़वानी जिले की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक लोअर गोई जिसे अब शहीद भीमा नायक के नाम से जाना जाता है नहर के निर्माण में अनियमिताएं और राज्य सरकार के दांवों की पोल खुल गई है. करोड़ों की लागत से बनीं इंदिरा सागर परियोजना की नहरों ने दम तोड़ना शुरु कर दिया है. हालत ऐसे बन गए हैं कि हजारों क्यूसेक पानी बर्बाद हो रहा है. पानी बहकर किसानों के खेतों में घुस रहा है जिससे उनकी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है.