मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

18 लाख की लागत से बने दुग्ध संयंत्र का प्रदेश के तीन मंत्रियों ने किया लोकार्पण - Vijayalakshmi Sadhau

सेंधवा विकासखंड के जामली में 18 लाख की लागत से बने दुग्ध संयंत्र का लोकार्पण किया गया. जिसमें प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखनसिंह यादव, मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और गृहमंत्री बाला बच्चन शामिल हुए.

inauguration-of-milk-plant-made-at-a-cost-of-18-lakhs
18 लाख की लागत से बने दुग्ध संयंत्र का हुआ लोकार्पण

By

Published : Feb 6, 2020, 7:46 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 9:00 PM IST

बड़वानी। जिले के सेंधवा विकासखंड के जामली में दुग्ध संयंत्र के लोकार्पण में पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव पहुंचे. मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शासन में आते ही एक हजार शासकीय गौशाला प्रारंभ करवाने का अपना वचन पूरा कर दिया है. जल्द ही अगले चरण में तीन हजार गौशाला प्रारंभ करवाई जाएगी. जिससे अगामी दो सालों में कोई भी गोवंश निराश्रित होकर इधर- उधर घूमता हुआ नजर नहीं पाया जाएगा.

18 लाख की लागत से बने दुग्ध संयंत्र का हुआ लोकार्पण

दुग्ध संयंत्र का लोकापर्ण
प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन, जिले की प्रभारी मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ और पशुपालन मंत्री लाखनसिंह यादव ने सेंधवा के ग्राम जामली में 18 करोड़ की लागत से बने 40 हजार लीटर क्षमता के दुग्ध संयंत्र का लोकापर्ण किया. वहीं जिले की कांग्रेस विधायक चन्द्रभागा किराड़े ने आमंत्रण पत्र में उनका नाम नहीं छपने से नाराजगी के चलते कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.

कार्यक्रम में मंच से प्रभारी मंत्री ने स्थानीय विधायक और किसानों की मांग पर एक पशु चिकित्सालय क्षेत्र में बनवाने की भी घोषणा की. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बने दुग्ध संयंत्र के लिए स्थानीय किसानों को बधाई देते हुए आव्हान किया कि वे खेती के साथ-साथ गाय- भैस का भी पालन करें, जिससे उन्हें प्रतिदिन नकद राशि मिलेगी.

कांग्रेस सरकार ने 365 दिन में 365 वचनों को किया पूरा
कार्यक्रम को जिले की प्रभारी मंत्री विजयालक्ष्मी साधौ ने सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी सरकार के 365 दिन में 365 वचनों को पूरा करके बताया है. इस दौरान उन्होंने पशु पालन मंत्री से भी अनुरोध किया है कि विधायक ग्यारसीलाल रावत को पशु, बकरी पालन के लिए ऋण उपलब्ध कराए. जिससे आदिवासी परिवार पलायन कर दूसरे क्षेत्रों में रोजगार के लिए न जाए. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विधायक ग्यारसीलाल रावत की सहमति से ग्राम जामली में 10 लाख रूपए से मांगलिक भवन बनाने की भी घोषणा की.

मंत्री ने कहा दुग्ध संयंत्र मील का पत्थर साबित होगा
कार्यक्रम के दौरान मंत्री बाला बच्चन ने भी ग्राम जामली में प्रारंभ किए गए दुग्ध संयंत्र पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि सरकार ने 'शुद्ध के लिए युद्ध' की घोषणा कर जो कार्रवाई शुरु की है, उसके लिए यह संयंत्र मील का पत्थर सिद्ध होगा.

Last Updated : Feb 6, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details