मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत युवक नाले में बहा, पुलिस कर रही तलाश - police looking for man in badwani

बड़वानी जिले के खेतिया में एक शराबी को नाला पार करना भारी पड़ गया .बताया जा रहा है कि युवक महाराष्ट्र की सीमा से लगे नाले में बह गया

नशे में धुत युवक नाले में बहा,

By

Published : Aug 4, 2019, 5:14 PM IST

बड़वानी जिले के खेतिया गांव के बेहड़िया निवासी एक शराबी युवक को उफनते नाले को पार करना महंगा पड़ा गया.खेतिया के हनुमान मंदिर मार्ग पर बने पुलिया पर मप्र और महाराष्ट्र की सीमा को जोड़ने वाले नाले में युवक बह गया.

नशे में धुत युवक नाले में बहा,
बताया जा रहा है कि उसे लोगों द्वारा रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन शराब के नशे में वह नहीं माना.मुखबिर के अनुसार युवक 45 वर्षीय का था , जिसका नाम ईश्वर भील है युवक नशे की हालत में बेहड़िया पुलिया पार करते समय महाराष्ट्र की और बह गया , जहां बारिश के चलते पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था .घटना के बाद खेतिया पुलिस पुलिया से बहे युवक की तलाश में जुटी है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details