नशे में धुत युवक नाले में बहा, पुलिस कर रही तलाश - police looking for man in badwani
बड़वानी जिले के खेतिया में एक शराबी को नाला पार करना भारी पड़ गया .बताया जा रहा है कि युवक महाराष्ट्र की सीमा से लगे नाले में बह गया
नशे में धुत युवक नाले में बहा,
बड़वानी जिले के खेतिया गांव के बेहड़िया निवासी एक शराबी युवक को उफनते नाले को पार करना महंगा पड़ा गया.खेतिया के हनुमान मंदिर मार्ग पर बने पुलिया पर मप्र और महाराष्ट्र की सीमा को जोड़ने वाले नाले में युवक बह गया.