मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लाखों की अवैध शराब जब्त, 6 गिरफ्तार - MP news

जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर अवैध शराब परिवहन की सूचना पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. करीब 14 लाख की शराब जब्त करने के अलावा राजपुर के 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Illegal liquor worth millions
लाखों की अवैध शराब जब्त

By

Published : Feb 15, 2021, 5:28 PM IST

बड़वानी। जिले के सेंधवा विकासखंड अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 पर जामली गांव के समीप आबकारी विभाग की टीम ने दो वाहनों से लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की है. जब्त की गई शराब की कीमत करीब 14 लाख रूपए बताई जा रही है. साथ ही जिले के राजपुर के ही रहने वाले 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

इंदौर-धार से हो रही अवैध शराब की सप्लाई

आबकारी वृत सेंधवा द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार हाइवे पर जामली के समीप एक कार व पिकअप वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें करीब 14 लाख की देशी विदेशी ब्रांड की अवैध शराब मिली. टीम ने इस शराब परिवहन के मामले में एक ही जगह के रहने वाले कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं आबकारी निरीक्षक ने बताया कि अवैध शराब इंदौर और धार से लाकर जिले में सप्लाई की जा रही थी. फिलहाल आबकारी अधिकारी आरोपियों से पूछताछ में जुटे हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details