मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैसे की डिमांड नहीं हुई पूरी तो फोन पर दिया तीन तलाक, पत्नि ने दर्ज कराई शिकायत

बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक देकर नाता तोड़ लिया. जिसके बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Husband gave three divorces over phone on non-demand of money
पैसे की डिमांड नहीं हुई पूरी तो फोन पर दिया तीन तलाक

By

Published : Oct 6, 2020, 6:00 AM IST

बड़वानी। जिसके साथ जीने और मरने की कसम खाई है, आज उसी जीवनसाथी ने फोन पर तीन तलाक कहकर उसे ठुकरा दिया. अब पीड़िता इंसाफ के लिए थाने पहुंची है. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां डिमांड पूरी नहीं कर पाने पर पति ने पत्नि को फोन पर तीन तलाक दे दिया.

बड़वानी में तीन तलाक का मामला

नगर पंचायती बाड़ी में रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने अपने बच्चे के साथ थाने पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि उसकी शादी सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. गोद भराई की रस्म अदायगी के बाद महिला अपने पिता के घर आ गई थी लेकिन उसके बाद पति महिला को अपने घर नहीं ले जा रहा था. महिला का आरोप है कि 3 लाख की राशि पति द्वारा मांगी जा रही थी, जब वो नहीं दे पाई तो शनिवार के दिन पति का फोन आया और उसने फोन पर ही तीन तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ दिया.

जिले में तीन तलाक का यह पहला मामला है. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी पति को भी थाने में बुलाया गया है. जहां उससे पूछताछ की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details