बड़वानी। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग अंधविश्वास में जी रहे हैं. अंधविश्वास की जड़े कितनी मजबूत हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, कुछ समय पहले युवक द्वारा महिला को डायन कहने पर गुस्से के चलते पति- पत्नी ने मिलकर लट्ठ और पत्थरों से पीटकर युवक की हत्या कर दी और फरार हो गए. यह मामला जिले के निवाली थाना क्षेत्र के खड़कीवन गांव का है.
डायन कहने पर पति- पत्नी ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, तलाश में जुटी पुलिस - खड़कीवन गांव में युवक की हत्या
महिला को डायन कहना युवक को उस वक्त भारी पड़ गया, जब पति-पत्नी ने मिलकर उसकी लट्ठ और पत्थरों से पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है.
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि, गांव के निवासी पिंटू की पत्नी को उसके पति ईटा गेंदिया के द्वाराडायन कहने पर विवाद हुआ था, पर उस समय समझाइश के बाद विवाद टल गया, लेकिन बदले की भावना ने दोबारा इस विवाद को बढ़ा दिया. पति-पत्नी ने मिलकर ईटा गेंदिया को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना निवाली पुलिस थाने में दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी. वही दोनों आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलास जारी है. पहले हुए विवाद के दौरान मृतक ईटा गेंदिया ने एक महिला को डायन कह दिया था. उसी बात को लेकर पिंटू और उसकी पत्नी ने मौका देख युवक की हत्या कर दी और फरार हो गए.