बड़वानी। प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन आज गृह जिले बड़वानी के दौरे पर रहेंगे. जहां वे अपने विधानसभा क्षेत्र राजपुर में होने वाले स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे. बाला बच्चन उनके प्रभार के जिले इंदौर में भी पहुंचेंगे. कांग्रेस सरकार के सभी मंत्री प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहुंचकर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी लोगों को दे रहे हैं.
बड़वानी के दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री बाला बच्चन, सुनेंगे लोगों की समस्याएं
कमलनाथ सरकार के सभी मंत्री सरकार के एक साल के कामकाज की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने गृह जिले और प्रभार के जिलों का दौरा कर रहे हैं. प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन आज अपने गृह जिले बड़वानी के दौरे पर रहेंगे, जहां वे सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी लोगों को देंगे.
बाला बच्चन इंदौर में भी कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कमलनाथ सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे. बाला बच्चन कल भी बड़वानी के दौरे पर थे, जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है. कर्जमाफी और सुशासन कमलनाथ सरकार के दो सबसे बड़े वचन थे, जिन्हें सरकार ने पूरा किया है.
बता दें कि प्रदेश सरकार में शामिल सभी मंत्री अपने-अपने गृह जिले और प्रभार के जिलों का दौरा कर एक साल में सरकार के कामकाज की जानकारियां लोगों के दे रहे हैं. कांग्रेस की इस रणनीति को आने वाले नगरीय निकाय चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि अब तक निकाय चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस अभी से सरकार के एक साल के कामकाज की जानकारी जनता तक पहुंचाना चाहती है.