बड़वानी। शहर में 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस ग्राउंड पर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने झंडा वंदन किया और परेड की सलामी ली. जिसके बाद मंच से मुख्यमंत्री कमलनाथ का संदेश का वाचन भी किया. गृहमंत्री छात्रों के साथ आदिवासी लोकनृत्य करते भी नजर आए.
गणतंत्र दिवस पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने किया आदिवासी लोकनृत्य, छात्रों को किया सम्मानित - झंडा वंदन किया
बड़वानी में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री बाला बच्चन ने झंडा वंदन किया और परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ आदिवासी लोकनृत्य भी किया.
बाला बच्चन ने किया आदिवासी लोकनृत्य
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की झाकियां निकाली गई. स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई. छात्रों को नाचता देख गृहमंत्री खुद को रोक नहीं सके, आदिवासी शैली में जमकर डांस किया. कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि समेत छात्र- छात्राओं और स्थानीय लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में गृहमंत्री बाला बच्चन ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया.
Last Updated : Jan 26, 2020, 3:26 PM IST