बड़वानी। प्रदेश में हार्स ट्रेडिंग को लेकर मचे बवाल को लेकर सबकी निगाहें कांग्रेस और भाजपा के नेताओं पर टिकी हुई हैं. इस बीच बड़वानी जिले के बालसमुंद में पारंपरिक लोकपर्व भगोरिया के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में गृहमंत्री बाला बच्चन, सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत, पानसेमल विधायक चंद्रभागा किराड़े मस्ती में झूमते नजर आए.
भगोरिया पर्व पर थिरके गृहमंत्री बाला बच्चन, मांदल की थाप पर विधायकों ने दिया साथ - बड़वानी न्यूज
बड़वानी जिले के बालसमुंद में पारंपरिक लोकपर्व भगोरिया के मौके पर ग्राम रक्षा समिति ने हाट का आयोजन किया, जिसमें गृह मंत्री बाला बच्चन ने मांदल की थाप पर नृत्य किया.
इस मौके पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने ग्राम सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. गृहमंत्री ने मंच से 28 लाख रुपए के भूमिपूजन का जिक्र किया, साथ ही पुलिस विभाग को 25 हजार रहवासी मकान की सौगात देने का बात कही.
बता दें कि होली के एक हफ्ते पहले से ही प्रदेश के आदिवासी अंचलों में पारंपरिक लोकपर्व भगोरिया की शुरुआत हो गई है, जिसमें जगह-जगह मेले और हाट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक पहनावे और लोकगीत के साथ नृत्य कर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व मना रहे हैं.