बड़वानी। जिले के नागलवाड़ी थाना अन्तर्गत बालसमुंद पुलिस चौकी के नवीन भवन के भूमि पूजन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने शिरकत की, जहां उन्होंने विधि विधान से पूजापाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान कलेक्टर अमित तोमर, डीआईजी, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
बीजेपी को डर है कही प्रदेश में कांग्रेस 20-25 सालों तक सरकार ना बना ले : बाला बच्चन - कमलनाथ सरकार
बड़वानी में 28 लाख रुपए की लागत से बनने वाली नई पुलिस चौकी के भूमि पूजन कार्यक्रम में गृहमंत्री बाला बच्चन शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने विधायकों को बीजेपी के साथ जाने की बात में कोई दम नहीं बताया. सभी सहयोगी विधायक कांग्रेस के साथ हैं.
भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए गृहमंत्री बाला बच्चन
मंत्री बाला बच्चन ने प्रदेश में चल रहे हार्स ट्रेडिंग को लेकर कहा की कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है. जैसे छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने पिछले 40 सालों से बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया है, अब बीजेपी को डर है कही प्रदेश में 20-25 साल तक कांग्रेस का राज न आ जाए, इसलिए इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. बीजेपी द्वारा विधायकों की खरीदी पर उन्होंने कहा कि कोई भी विधायक कमजोर नहीं है. सभी सहयोगी विधायक कमलनाथ के साथ हैं.
Last Updated : Mar 4, 2020, 5:48 PM IST