बड़वानी। अपने गृह विधानसभा क्षेत्र राजपुर में गृहमंत्री बाला बच्चन ने एक स्कूल भवन का लोकार्पण करते हुए छात्रों को साईकिलें भी वितरित की. इस दौरान उन्होंने साइकिल चलाकर उसकी गुणवत्ता को भी परखा.
गृह जिले बड़वानी के दौरे पर पहुंचे मंत्री बाला बच्चन, स्कूल भवन का किया लोकार्पण - badhwani news
प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन बड़वानी जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. मंत्री बाला बच्चन ने अपने विधानसभा क्षेत्र राजपुर में एक स्कूल भवन का लोकार्पण करते हुए स्कूली बच्चों को साइकिल भी वितरित की.
गृहमंत्री बाला बच्चन साईकिल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे
गृहमंत्री ने अपने गांव कासेल में साइकिल छात्रों को देने से पहले खुद साइकिल चलाकर साइकिल की मजबूती और गुणवत्ता को परखा. इसके अलावा बाला बच्चन ने मोरानी गांव में बने नवीन विद्यालय भवन का लोकार्पण किया, साथ ही स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया.
मंत्री बाला बच्चन ने राजपुर विधानसभा में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की. गृहमंत्री ने कहा कि मैंने छात्रों को प्रदान की जाने वाली साइकिल की गुणवत्ता को परखा है, छात्रों को उत्तम क्वालिटी की साइकिलें दी जा रही है.