बड़वानी।दिवाली के आते ही आतिशबाजी को बाजार गरम होने लगा है ऐसे में अवैध रुप से भी विस्फोटक बना कर बाजार में उतारा जा रहा है. इसी के किलाफ बड़वानी पुलिस सतर्क है और लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में कोतवाली थाना पुलिस ने लोनसारा गांव में दबिश देकर बड़ी मात्रा में हिंगोट बरामद की है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
बड़ी मात्रा में हिंगोट बरामद दिवाली पर हिंगोट चलाने को लेकर प्रशासन पहले ही सचेत है. पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने बड़वानी जिले के सभी थाना प्रभारियों को हिंगोट बनाने वाले व रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कोतवाली थाना टीम को मुखबिर सूचना के आधार पर शहर के नजदीक लोनसारा गांव में दबिश देकर बड़ी मात्रा में हिंगोट बरामद की है.
बड़ी मात्रा में हिंगोट बरामद
दिवाली पर्व व पड़वा पर शहर और गांवों में फटाखे के रूप में हिंगोट चलाई जाती है. टीआई राजेश यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लोनसरा में दबिश दी गई, जहां एक कमरे में 9 किलो बारूद 3 किलो गंधक 1,322 तैयार हिंगोट 2,380 कच्चे हिंगोट, एक ड्रिल मशीन और हिंगोट बनाने का सामान जब्त किया है. इस मामले में एक को गिरफ्तार किया वहीं एक अन्य लोग फरार हैं.
प्रतिबंधित है हिंगोट बनाना व चलाना
जिला प्रशासन ने हिंगोट बनाने व चलाने पर प्रतिबंध लगा रखा है. दिवाली पर्व पर हिंगोट बनाने वाले समूह बनाकर एक दूसरे पर छोड़ते हैं, जिसके चलते कई बार आगजनी व जनहानि भी हो जाती है.
एक आरोपी हिरासत में दूसरा फरार
लोनसरा में दबिश के दौरान बड़ी संख्या में हिंगोट व बनाने का सामान मिला. वहीं मौके से आरोपी कुंदन यादव पिता भागीरथ यादव निवासी राजपुर को गिरफ्तार किया लेकिन उसका एक साथी फरार है.