मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी: अवैध क्लीनिक और फर्जी लैब पर स्वास्थ्य अमले की दबिश - अवैध क्लीनिक

बड़वानी जिले से पलसूद में नागरिकों की शिकायत के बाद, कलेक्टर के आदेश पर राजपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में संचालित हो रहे अवैध क्लीनिक और लैब पर दबिश दी है.

Action of health staff in Barwani
स्वास्थ्य अमले की कार्रवाई

By

Published : Oct 20, 2020, 1:58 PM IST

बड़वानी। जिले के पलसूद में स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने नगर में संचालित हो रहे क्लीनिक और लैब पर छापा मारा, इस कार्रवाई को देख अन्य क्लीनिक संचालक ताला लगाकर फरार हो गए.

पलसूद में मुन्नाभाइयों द्वारा अवैध क्लीनिक और लैब के संचालन की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर शिवराज सिंह ने राजपुर के बीएमओ के नेतृत्व में टीम बनाकर दबिश दी, टीम को शिकायत मिली थी कि पलसूद में किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर क्लीनिक और लैब का संचालन किया जा रहा है, लेकिन इसकी जानकारी मिलने पर लैब संचालक भाग निकला. वहीं अन्य टीम ने निवाली रोड स्थित डॉक्टर भावसार के क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई कर दस्तावेज जांच कर पंचनामा बनाया है.

पलसूद में अवैध लैब और फर्जी क्लीनिक की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश के बाद, राजपुर स्वास्थ्य विभाग ने ये कार्रवाई की, जिसमें जांच के दौरान लैब बंद पाई गई, वहीं क्लीनिक पर संदिग्ध दस्तावेज भी पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details