बड़वानी। प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन इन दिनों बड़वानी जिले में हैं. साथ ही अपनी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थिति भी दर्ज कर रहे हैं. वहीं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया.
स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए गृहमंत्री बाला बच्चन, निःशुल्क मच्छरदानी का किया वितरण - Jahur and Sangvi Health Center
बड़वानी जिले में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में निःशुल्क मच्छरदानी का वितरण किया गया. वहीं जाहुर और सांगवी स्वास्थ्य केंद्र के संचालन नहीं होने पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
जुलवानिया सेंटर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन की मौजूदगी में मलेरिया विभाग के माध्यम से परिवारों को निःशुल्क मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया. इस दौरान गृह मंत्री बाला बच्चन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए सांगवी ठान और जाहुर गांव के स्वास्थ्य अस्पतालों को एक सप्ताह में शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
गृहमंत्री ने विधानसभा राजपुर के जुलवानिया क्षेत्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र पर करीब सात हजार से ज्यादा मच्छर दानियों का वितरण किया गया. इस दौरान जाहुर और सांगवी स्वास्थ्य केंद्र के संचालन नहीं होने पर मंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए जल्द अस्पताल शुरु करने के निर्देश दिए हैं.