बड़वानी। जिले के दूरस्थ वनग्रामों में पशुपालन विभाग और आगा खान संस्था के सहयोग से आत्मा विभाग ने नवाचार के लिए हेचरी मशीन का आवंटन कर उद्घाटन किया. ये मशीन एक बार में 500 चूजे बाहर करती है. इस मशीन के लगने से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. इसी क्रम में सेंधवा विकास खंड के केरमाला गांव में हेचरी मशीन का उद्घाटन किया गया. इस मशीन के लगने से गांव वालों को अब अंडे खराब होने और चूजों के मरने की चिंता नहीं रहेगी.
होजरी मशीन का उद्घाटन पशुपालन विभाग के डॉक्टर बबलू जमरे, डॉक्टर मनमोहन पाली और महिला संघ कि अध्यक्ष सुमली बाई डाबर ने किया. समूह की सभी महिलाओं ने सरस्वती वंदना करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की. डॉक्टर ने हेचरी मशीन की कार्य विधि के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि मशीन से एक ही समय में 500 चूजे निकाले जा सकते हैं.