मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर के पास मिला महिला का अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस - Pati police station area

बड़वानी जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर पाटी थानाक्षेत्र के अंजराड़ा गांव में एक महिला का अधजला शव मिला है.

half burnt dead body of a woman found near house Anjrada Barwani
महिला का अधजला शव बरादम

By

Published : Feb 9, 2020, 7:38 PM IST

बड़वानी। पाटी थाना क्षेत्र के अंजराड़ा गांव में एक महिला का उसके घर से करीब 100 मीटर दूर अधजला लाश मिलने से सनसनी फैली गई. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर एफएसएल टीम और थाना प्रभारी पहुंचे और मौका का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है.

महिला का अधजला शव बरादम

पाटी थाना प्रभारी संतोष सांवले ने बताया कि मृतका वारना बाई की उम्र 28 वर्ष है, जिसका शव घर के पास अधजली अवस्था मे मिला है. मृतका के ससुर ने पुलिस को बताया कि रात को सभी परिवार वाले खाना खाकर सो गए थे, मृतिका का पति उसके खेत गया था. रात में 2:30 बजे छोटी बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद देखने पर घर पर बहू नहीं मिली.

महिला को बहुत ढूंढ़ने के बाद महिला का शव अधजली हालत में खुले मैदान में मिली. शव के पास पांच लीटर की कैरोसिन बॉटल भी बरामद हुई है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर घटना के हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details