बड़वानी।देशभर में फैले कोरोना संक्रमण के कारण इस साल सारे त्योहारों का रंग फीका पड़ गया है. हर साल जहां सभी उत्सवों के दौरानबड़ी संख्या में लोगों का हुजूम मौजूद रहता था. वहीं अब लोग दूरी बनाते और सीमित संख्या में नजर आ रहे हैं. शासन की गाइडलाइन के मुताबिक जिले में दशहरे के लिए रावण की प्रतिकात्मक मूर्ति बनाई जाएगी. वहीं इस साल रावण दहन का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
बड़वानी SDM घनश्याम धनगर ने मंदिर समिति सहित पुलिस विभाग के अधिकारी,नगरपालिका अधिकारियों के समक्ष कलेक्टर कार्यालय में बैठक लेकर बताया कि दशहरा पर कालिका माता मंदिर से भव्य शोभायात्रा भी सीमित लोगों के साथ निकाली जा सकेगी. वहीं रावण दहन भी प्रतीकात्मक रूप से होगा. वहीं मैदान पर सोशल डिस्टेंसिंग भी सुनिश्चित किया जाएगा. कोविड-19 के मद्देनजर आमजनों के लिए रावण दहन का सीधा प्रसारण किया जाएगा.