मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी जिला पंचायत की साधारण बैठक खत्म, स्कूलों के अधूरे काम का उठा मुद्दा - बड़वानी न्यूज

बड़वानी जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियो के अलावा प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे.

General meeting of Barwani District Panchayat concluded
जिला पंचायत की साधारण बैठक हुई संपन्न

By

Published : Jan 20, 2020, 7:50 PM IST

बड़वानी। लंबे समय बाद बड़वानी जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजन की गई. जिसमें बड़वानी और सेंधवा विधायक के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष और कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में जिले के विकास को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई और कार्य योजना बनाकर काम करने के लिए संकल्प लिया गया.

बैठक में किसानों की समस्या का मुद्दा उठाया गया, वहीं पंचायतों में अनियमितता के बाद रिकवरी और स्कूल भवन निर्माण की बात भी की गई, जिस पर जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने बताया कि जिले भर में 77 अधूरे पड़े स्कूल भवनों को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा और स्कूल भवन निर्माण समय पर पूर्ण नही होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में सेंधवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक ग्यारसी लाल रावत ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान में कई विद्यालय भवन अपूर्ण हैं. अकेले सेंधवा विकासखंड में ही 77 भवन ऐसे हैं जो 2010 से अधूरे हैं.

जिला पंचायत की साधारण बैठक हुई संपन्न

जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कई मुद्दे उठाए जिस पर सीईओ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय सीमा में समस्याएं सुलझाई जाएं. वहीं अधूरे बनाए स्कूल भवनों को लेकर कहा कि शीघ्र पूर्ण नहीं होने पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details