बड़वानी। लंबे समय बाद बड़वानी जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजन की गई. जिसमें बड़वानी और सेंधवा विधायक के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष और कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में जिले के विकास को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई और कार्य योजना बनाकर काम करने के लिए संकल्प लिया गया.
बैठक में किसानों की समस्या का मुद्दा उठाया गया, वहीं पंचायतों में अनियमितता के बाद रिकवरी और स्कूल भवन निर्माण की बात भी की गई, जिस पर जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने बताया कि जिले भर में 77 अधूरे पड़े स्कूल भवनों को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा और स्कूल भवन निर्माण समय पर पूर्ण नही होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.