मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में बीजेपी उम्मीदवार का जोरदार WELCOME, कांग्रेस ने नहीं खोले पत्ते - बड़वानी न्यूज

खरगोन-बड़वानी लोकसभा अजजा आरक्षित सीट से बीजेपी ने अनुसूचित जनजाति मौर्चा के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं कांग्रेस ने टिकट को लेकर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले है.

बड़वानी में बीजेपी उम्मीदवार

By

Published : Mar 31, 2019, 8:16 AM IST

बड़वानी। खरगोन-बड़वानी लोकसभा अनुसूचित जाति जनजाति की आरक्षित सीट से बीजेपी ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है. गजेंद्र पटेल का उनके गृहक्षेत्र बड़वानी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

गजेंद्र पटेल को बड़वानी नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए काफी कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. खरगोन के भगवानपुरा विधानसभा चुनाव में भी उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी. जहां एक ओर बीजेपी ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र पटेल पर दांव लगाया है. वहीं कांग्रेस ने टिकट को लेकर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले है.

बड़वानी में बीजेपी उम्मीदवार

गजेंद्र पटेल को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद वह पहली बार बड़वानी पहुंचे. यहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पटेल का जोरदार स्वागत किया. पटेल का कहना है कि बीजेपी की जीत सुनिश्चित है, देश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी यह भी सुनिश्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details