बड़वानी। शादी समारोह के बाद लड़की को लेकर घर लौट रहे एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. पाटी थाना क्षेत्र स्थित वन गांव रोसर में एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप में सवार 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
बड़वानी: सड़क हादसे में चार की मौत, 20 से अधिक घायल - बड़वानी रोड एक्सीडेंट
बड़वानी के पाटी थाना क्षेत्र स्थित वन गांव रोसर में एक पिकअप अनिंयत्रित होकर पलट गया, इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं.
![बड़वानी: सड़क हादसे में चार की मौत, 20 से अधिक घायल spot](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7392811-thumbnail-3x2-acci.jpg)
घटनास्थल की तस्वीर
बड़वानी में सड़क हादसा
पाटी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मरने वालों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक ये लोग शादी समारोह के बाद लड़की को वापस घर लेकर आ रहे थे. तभी पहाड़ी क्षेत्र में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में चार लोगों की मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने पर पाटी थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं घायलों का हाल जानने के लिए क्षेत्रीय विधायक प्रेम सिंह पटेल भी जिला अस्पताल पहुंचे और समुचित इलाज के निर्देश दिए.
Last Updated : May 29, 2020, 5:21 PM IST