बड़वानी। बड़वानी जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बाइक चोरी के मामले में एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गिरोह के चार आरोपियों से 10 मोटर साइकिल जब्त की गई हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए आंकी जा रही है.
बड़वानी पुलिस ने किया अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - एएसपी सुनीता रावत
बड़वानी जिले में लगातार बढ़ रहे बाइक चोरी के मामलों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह का खुलासा किया है. चार आरोपियों को पकड़ने के साथ- साथ बड़वानी पुलिस ने 10 बाइकें भी जब्त की हैं.
स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी सुनीता रावत ने बताया कि, बदमाशों ने बड़वानी के अलावा धार, इंदौर सहित महाराष्ट्र के धुलिया और जलगांव में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. ये बदमाश क्षेत्र में पहले रेकी करते हैं और फिर एक गैरेज पर गाड़ियों के लॉक तुड़वाते हैं. इसके बाद बाइक लेकर महाराष्ट्र में चोरी के वाहन बेचा करते हैं. इसी तरह महाराष्ट्र की बाइक मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी बेची गई है. अब कोतवाली पुलिस गिरोह के मास्टमाइंड बादल को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि अन्य स्थानों पर हुई बाइक चोरी के खुलासे का पता लगाया जा सके.