बड़वानी। जिले के वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत पानसेमल-खेतिया क्षेत्र में तेंदुए की दहशत थी जिसको पकड़ने में वन विभाग सफल हो गया है. ग्राम जूनापानी में लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ फंस गया है. पिंजरे में फंसे तेंदुए को देख ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद तेंदुए को पानसेमल वन मंडल कार्यालय लाया गया है. यहां से उसे ओमकारेश्वर या नर्मदा नगर के जंगल में छोड़ा जाएगा.
तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग को मिली सफलता, एक ग्रामीण पर कर चुका था हमला - तेंदुआ आदमखोर हो सकता है
पानसेमल वनपरिक्षेत्र में तेंदुए की दहशत से ग्रामीण परेशान थे. जिसके लिए वन विभाग ने पिंजरे लगाकर 11 वें दिन में तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
तेंदुए ने 1 माह पूर्व एक किशोरी पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. उसके बाद दो अन्य लोगों को हमला कर घायल कर दिया था. कुछ दिन पूर्व खेत में काम कर रही एक महिला पर हमला कर दिया जिससे उसकी भी मौत हो गई.
इस तरह की घटना बार-बार घटित होने पर गांव के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा था, जिसके चलते वन विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए 6 से 7 जगहों पर पिंजरे लगा रखे थे. जिसमें 11 वें दिन तेंदुआ पिंजरे में फंस गया.
रालामण्डल के वनकर्मी शेरसिंह ने बताया कि पगमार्क के आधार पर लगाए गए पिंजरे के चलते उन्हें सफलता मिली है. उनका कहना है कि 99 प्रतिशत यह तेंदुआ आदमखोर हो सकता है.