मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी: एनबीए कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया विरोध प्रदर्शन - barwani nrews

नर्मदा बचाओ आंदोलन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में डूब प्रभावित लोगों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.

डूब प्रभावित लोग बैठे धरने पर

By

Published : Oct 31, 2019, 11:58 PM IST

बड़वानी। सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावित लोगों ने नर्मदा बचाओ आंदोलन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने गेट बंद कर उन्हें बाहर रोकने की कोशिश की. लेकिन आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने धक्का-मुक्की कर गेट खोल दिया और परिसर के अंदर घुस गए.

एनबीए कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

जबरन गेट खोलकर कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर घुसे आक्रोशित लोगों नें धरना प्रदर्शन किया. वहीं एनबीए कार्यकर्ता राहुल यादव ने बताया कि इस वक्त सरदार सरोवर बांध का बैक वॉटर 138- 300 मीटर है. जिस कारण कई मकान डूब चुके हैं. वहीं हजारों हेक्टेयर जमीन टापू बन गई है. जिससे खेती के लिए आवागमन बंद हो चुका है. सरकार ने डूब प्रभावित टिन शेडों में रहने वाले लोगों का पंचनामा किया था, लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details