बड़वानी। जिले के सेंधवा विकासखंड के कालापाठ गांव में उल्टी-दस्त से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं एक ही परिवार के पांच लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना की सूचना पर डायल- 100 से उन्हें शासकीय सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया.
उल्टी-दस्त से एक बच्चे की मौत, एक ही परिवार के पांच लोगों की बिगड़ी तबीयत - vomiting and diarrhea in barwani
बड़वानी जिले के कालापाठ गांव में एक ही परिवार के पांच लोग उल्टी-दस्त से बीमार हो गए, जबकि एक बच्चे की मौत हो गई. सभी का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उल्टी-दस्त से एक परिवार के पांच लोग बीमार
पांचों का इलाज शासकीय सिविल अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक पांचों मरीजों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर हैं. जबकि एक की हालत अस्पताल में भर्ती के दौरान गंभीर थी. डॉक्टर ने फूड पॉयजनिंग के चलते उल्दी- दस्त होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मरीजों के परिजनों ने दो दिन से खाना नहीं खाया था.
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:45 PM IST