मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत - road accident

बड़वानी में भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्राले और कार के बीच जोरदार टक्कर से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

By

Published : Nov 17, 2019, 10:49 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 5:57 PM IST

बड़वानी। जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. मंडवाड़ा के पास ट्राले और कार के बीच भीषण भिड़ंत से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार कार में सवार हो कर कसरावद शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक जिले के मंडवाड़ा के पास एक कार और ट्राले में जबरदस्त टक्कर हुई. इसी दौरान मंडवाड़ा के पास दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उन्हें टक्कर मारी और कार के ऊपर चढ़ गया. हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में ट्राले के नीचे दब गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे कार में सवार पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

दुर्घटना के बाद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी और अंदर फंसी घायल बच्ची को बाहर निकाला. इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. क्रेन के जरिए ट्राले को कार के ऊपर से उठाया गया और फिर शवों को बाहर निकाला गया.

Last Updated : Nov 17, 2019, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details