मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी: आबकारी विभाग के नाम से फर्जी चेक पोस्ट संचालन कर रहे 5 आरोपी गिरफ्तार - बड़वानी में फर्जी चेकपोस्ट संचालन

बड़वानी जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत मोरकट्टा में अवैध रूप से आबकारी चेक पोस्ट का संचालन करने की सूचना पर पुलिस ने मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी एक गुमटी पर आबकारी चेक पोस्ट लिखकर और चेकिंग प्वाइंट बनाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.

5 people conducting fake check post arrested
फर्जी चेक पोस्ट का संचालन

By

Published : Aug 1, 2020, 4:08 AM IST

बड़वानी। कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने ग्राम मुरकट्टा में आबकारी विभाग की चेक पोस्ट संचालित करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पांचो आरोपी शराब ठेकेदार के लिए काम करते हैं और अवैध शराब की रोकथाम के लिए एक गुमटी पर आबकारी चेक पोस्ट लिखवाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.

फर्जी चेक पोस्ट का संचालन

पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक गुमटी पर आबकारी चेक पोस्ट लिखकर चेक प्वाइंट लगाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. जिस पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने पाया कि एक पर गुमटी पर आबकारी चेक पोस्ट लिखा हुआ है, अंदर पांच लोग बैठे हुए हैं. जिनसे आबकारी चेक पोस्ट को लेकर जानकारी मांगी गई, लेकिन वे सही जवाब नहीं दे नहीं सके और उनका राज खुल गया.

जानकारी के अनुसार ये आरोपी जिले में संचालित शराब ठेकेदार के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा आबकारी कार्यालय से चर्चा की गई, जिसमें आबकारी अधिकारियों ने उनके द्वारा कोई भी चेक पोस्ट का संचालन करना नहीं बताया गया. जिस पर अवैध रूप से चेक पोस्ट संचालित करना पाया गया. कोतवाली पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details