मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में कोरोना के पांच नए मरीज आए सामने, 126 हुई कुल संख्या - कोरोना के पांच नए मरीज

बड़वानी जिले में कोरोना के पांच नए मरीज सामने आए हैं, इस तरह जिले में कुल मरीजों की संख्या 126 हो गई है. जिसमें से 103 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं.

five-new-corona-patients-in-barwani
बड़वानी में कोरोना के पांच नए मरीज

By

Published : Jul 4, 2020, 7:27 PM IST

बड़वानी।जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने का सिलसिला जारी है. शनिवार को आई रिपोर्ट में 5 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जो कि ठीकरी, राजपुर और सेंधवा के रहने वाले हैं. इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है, इनमें से 103 लोग उपचार के बाद ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं, जबकि 19 लोगों का उपचार इंदौर व बड़वानी के अस्पतालों में चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कुल 4 हजार 332 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिसमें से 3 हजार 787 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और 126 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि 328 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. पॉजिटिव आए 126 में से 103 लोगों की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है. वहीं 4 की मौत कोरोना की वजह से हुई है.

लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही उपचार के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी ज्यादा है. प्रतिदिन दो-चार पॉजिटिव मरीज जिले के सेंधवा ,राजपुर,बड़वानी व ठीकरी के आसपास से सामने आ रहे हैं. जिससे प्रतिदिन कंटेनमेंट एरिया बनाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details