मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डूब प्रभावित मछुआरों ने किया मछली बिक्री टेंडर का विरोध, मेधा पाटकर हुईं शामिल - fishermen proteste

सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित सैकड़ों मछुआरों ने जिला मुख्यालय पर मत्स्य विभाग के सामने प्रदर्शन किया है. समाज सेवी मेधा पाटकर ने आरोप लगाया है कि सरकार बड़े ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर प्रक्रिया ला रही है.

fishermen protested against the fish sale tender in barwani
मछुआरों ने किया मछली बिक्री टेंडर का विरोध

By

Published : Dec 26, 2019, 9:28 PM IST

बड़वानी। जिला मुख्यालय पर नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर के नेतृत्व में धार और बड़वानी जिले के सरदार सरोवर बांध से प्रभावित सैकड़ों मछुआरों ने प्रदर्शन किया. मछुआरों ने सरदार सरोवर जलाशय की मछली बिक्री प्रक्रिया में ठेकेदारी प्रथा का विरोध किया है.

डूब प्रभावित मछुआरों ने किया मछली बिक्री टेंडर का विरोध

समाज सेवी मेधा पाटकर का कहना है कि प्रदेश सरकार के फैसले से सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित मछुआरों में आक्रोश है. अचानक टेंडर सूचना निकालकर मछली बिक्री का ठेका दिया जा रहा है. जिसमें 15 जनवरी तक 10 लाख रुपए जमा करने की बात कही जा रही है. टेंडर होने से ठेकेदार, मछुआरों को मछली पकड़ने से रोकते हैं, गुंडागर्दी करते हैं. साथ ही कम कीमत में मछली खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं.

वहीं मत्स्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि मत्स्य संघ ने ज्ञापन दिया है. टेंडर की शर्तों के अनुसार सहकारी संस्था को प्राथमिकता है.लेकिन टेंडर का पालन निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details