बड़वानी। सेंधवा थाना क्षेत्र के चाचरिया रोड स्थित लगड़ी मोहड़ी घाटी पर 22 जनवरी 2020 को फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर संजय प्रजापति से लूट के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी की बात ये है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी जनपद अध्यक्ष का बेटा भी है.
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Sendhwa police station area
बड़वानी में लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूट के 90 हजार रुपये सहित बाइक व देसी कट्टा जब्त किया गया है.
फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से लूट
दरअसल संजय प्रजापति बैंक के काम से जा रहे थे. लौटते समय दो अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल गिराकर 90 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस को चैकिंग के दौरान कमल नाम के युवक के पास से देसी कट्टा जब्त किया. इसके बाद युवक से पूछताछ करने के बाद तीन अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी दी, जिसमें एक जनपद अध्यक्ष का बेटा भी निकला.