बड़वानी। जिला मुख्यालय पर अनुविभाग नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण पुनर्वास विभाग के बंद पड़े विभाग में आज सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई. घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और नपा के फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. एएसआई नेपाल सिंह चौहान ने बताया सन् 1994 और 1995 के अतिरिक्त दस्तावेज हैं जो आग लगने से जलकर नष्ट हो गए हैं. खास बात यह है कि भवन में विद्युत लाइन ही नहीं है तो शार्ट सर्किट की संभावना नहीं है. वहीं कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस जांच करेगी कितने महत्वपूर्ण है दस्तावेज