मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मालकातर डैम के पास मिला मादा तेंदुए का शव - मादा तेंदुए का शव

मालकातर डैम पर एक मादा तेंदुए की लाश मिली, जिसकी जानकारी लगते ही वनाधिकारी और पशुचिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

female-leopard-carcass-dead-body
मादा तेंदुए का शव

By

Published : Jan 31, 2021, 4:30 PM IST

बड़वानी। पानसेमल तहसील के मालकातर डैम के पास एक 18 माह के मादा तेंदुए का शव मिला, जिसके बाद से ही क्षेत्र भर में सनसनी फैल गई है. वहीं सूचना मिलने पर वनाधिकारी और पशुचिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर मौत के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शावक के मौत से मची सनसनी
पाडल्या गांव के पास वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मालकातर डैम के किनारे एक मादा तेंदुए का शव मृत अवस्था में पाया गया. सम्भावना व्यक्त की जा रही है उक्त की मौत तालाब में डूबने से हुई होगी.

डैम के पास ईट भट्टे पर काम करने वाले एक मजदूर ने इसकी जानकारी भट्टा संचालक को दी, जिसके बाद वन विभाग सूचित किया गया. सूचना पर फॉरेस्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.

मालकातर डैम के पास एक जंगल है, जहां आए दिन जंगली जानवरों की आहट सुनाई देती है. कयास लगाए जा रहे है कि जंगल से भटकर शावक डैम के पास पानी पीने के लिए आया होगा. डैम में गहराई में जाने के कारण डूबने से मादा तेंदुए की मौत हो गई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details