मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी :अज्ञात कारणों से पिता और 8 वर्षीय बेटे की मौत, पुलिस जांच में जुटी - Barwani Kotwali police station area

बड़वानी शहर में फिल्टर प्लांट के नजदीक बीती रात अज्ञात कारणों से पिता और 8 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. सुबह परिजनों द्वारा जगाने पर दोनों नही उठे और अचेत अवस्था मे पाए गए.

बड़वानी
बड़वानी

By

Published : Jun 15, 2020, 3:11 PM IST

बड़वानी। जिला मुख्यालय पर कोतवाली थानांतर्गत कसरावद रोड स्थित फिल्टर प्लांट के पीछे रहने वाले पिता और बेटे की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिजनों के मुताबिक रात में दोनों की तबीयत खराब हुई थी लेकिन बारिश के चलते साधन उपलब्ध नही होने से उन्हें अस्पताल नहीं ले लाया जा सका और वे फिर सो गए, सुबह उठने के बाद पता चला कि पिता और बेटे दोनों की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक बड़वानी के कसरावद रोड स्थित फिल्टर प्लांट के पीछे रहने वाले मंगल दलाल और उसके 8 वर्षीय पुत्र धीरज की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रात में मंगल दलाल को घबराहट हुई थी और 8 वर्षीय बेटे का पेट दर्द हो रहा था.

ऑटो रिक्शा वाले को फोन करने पर बारिश के कारण व बिजली बन्द होने के चलते वह नहीं आया, जिसके बाद दोनों पिता और बेटा सो गए, सुबह जब परिजन उठे तो देखा कि दोनों की मौत हो चुकी है. कोतवाली थाने पर सूचना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details