मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिवृष्टि से खराब हुईं सैकड़ों किसानों की फसल, विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शन - बड़वानी बिजली कनेक्शन कटा

सेंधवा में विधायक ग्यारसी लाल रावत के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने विभागीय कार्यालय पहुंचकर अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

Farmers protest
किसानों का विरोध

By

Published : Sep 26, 2020, 8:04 PM IST

बड़वानी। सेंधवा में विधायक ग्यारसी लाल रावत के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने विभागीय कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. अतिवृष्टि से खराब फसलों और किसानों को दिए गए बिजली के बिलों के खिलाफ इन सभी ने विरोध प्रदर्शन किया.

विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शन

सेंधवा विकासखंड के सैकड़ों गांवों में मक्का,ज्वार, मूंगफली, सोयाबीन और कपास की फसलें अतिवर्षा से खराब हो गई हैं. वही किसानों की खराब फसलों का सर्वे करने को प्रशासनिक दल उनके खेतों में भी नहीं पहुंचा.

साथ ही किसानों को बढ़े हुए बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं और उनके बिजली कनेक्शन को काट दिया है. जिसके विरोध में क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अधिकारी के सामने अपनी मांगें रखी. विधायक ग्यारसी लाल रावत ने कहा कि किसान खराब फसल लेकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. जबकि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details