बड़वानी।कांग्रेस सरकार में जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों को दिए गए प्रमाण पत्र के बाद भी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है. जिसके चलते जिले में सहकारी संस्था की वार्षिक बैठक के दौरान किसानों ने जमकर हंगामा करते हुए सोसायटी में ताला जड़ दिया. कर्ज माफी को लेकर किसानों ने संस्था प्रबंधक और प्रशासक पर तीखे सवाल किए. वहीं संस्था के प्रशासक और प्रबंधक का कहना है कि अभी तक ऋण माफी को लेकर शासन से कोई जानकारी नहीं मिली है.
किसानों का आरोप है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में गृहमंत्री व राजपुर विधायक बाला बच्चन द्वारा शिविर आयोजित कर किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए थे. बावजूद इसके संस्था ने किसानों के कर्ज माफ नहीं किया है. साथ ही किसानों पर कर्ज जमा करने के लिए संस्था के प्रबंधक और प्रशासक दबाव बना रहे हैं, जबकि जिले की अन्य तहसीलों में किसानों के कर्ज माफ हुए हैं.