मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी: कर्ज माफ नहीं होने पर आक्रोशित किसानों ने सोसायटी में जड़ दिया ताला - नहीं हुआ किसानों का कर्ज माफ

बड़वानी जिले की आदिम जाति सहकारी संस्था ग्राम दवाना में वार्षिक आम सभा की बैठक की गई. इसी दौरान किसानों ने कर्ज माफी को लेकर जमकर हंगामा करते हुए सोसायटी पर ताला लगा दिया. किसानों ने बताया कि प्रमाण पत्र राजपुर में शिविर के दौरान दिया गया था. लेकिन कर्ज माफ नहीं हुआ है.

Farmers locked Society in barwani
किसानों ने सोसायटी में जड़ दिया ताला

By

Published : Sep 23, 2020, 11:55 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 10:33 AM IST

बड़वानी।कांग्रेस सरकार में जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों को दिए गए प्रमाण पत्र के बाद भी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है. जिसके चलते जिले में सहकारी संस्था की वार्षिक बैठक के दौरान किसानों ने जमकर हंगामा करते हुए सोसायटी में ताला जड़ दिया. कर्ज माफी को लेकर किसानों ने संस्था प्रबंधक और प्रशासक पर तीखे सवाल किए. वहीं संस्था के प्रशासक और प्रबंधक का कहना है कि अभी तक ऋण माफी को लेकर शासन से कोई जानकारी नहीं मिली है.

आम सभा की बैठक

किसानों का आरोप है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में गृहमंत्री व राजपुर विधायक बाला बच्चन द्वारा शिविर आयोजित कर किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए थे. बावजूद इसके संस्था ने किसानों के कर्ज माफ नहीं किया है. साथ ही किसानों पर कर्ज जमा करने के लिए संस्था के प्रबंधक और प्रशासक दबाव बना रहे हैं, जबकि जिले की अन्य तहसीलों में किसानों के कर्ज माफ हुए हैं.

किसानों ने सोसायटी में जड़ दिया ताला

जिले की ठिकरी और अंजड़ तहसील के किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है, जबकि अन्य तहसील और जिले में 1 लाख तक का कर्ज माफ हो चुका है. किसानों का कहना है कि जब तक कर्ज माफ नहीं होगा, तब तक सोसायटी के ताले नहीं खोले जाएंगे.

संस्था के प्रशासक राजेंद्र सिरसाट का कहना है की वार्षिक आम सभा में लेखा जोखा दिया जा रहा था. कर्ज माफी को लेकर अभी कोई गाइडलाइंस नहीं आई है. जैसे ही शासन से निर्देश आएंगे तब ही कुछ कहा जा सकता है. संस्था के प्रबंधक ने बताया कि कर्जमाफी नहीं होने को लेकर किसानों में आक्रोश था. जिसके चलते किसानों ने बैठक के दौरान अधिकारियों को बाहर कर दिया और सोसाइटी में ताला जड़ दिया.

Last Updated : Sep 24, 2020, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details