बड़वानी।अंजड़ थाना क्षेत्र के मोहीपुरा गांव में सूदखोरी से परेशान किसान ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. मामले की जानकारी जब गांव वालों को लगी, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सूदखोरी से परेशान किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में साहूकार पर लगाए आरोप
बड़वानी के मोहीपुरा गांव में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी कर ली, किसान ने फांसी का फंदा लगाकर कुएं में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
शव की जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किसान ने कर्ज तले दबे होने और साहूकार के द्वारा परेशान करने की बात लिखा है. नोट के अनुसार साहूकार एक लाख 30 हजार के कर्ज के एवज में 8 लाख रुपये की मांग कर रहा था. लगातार तगादे और लिखापढ़ी के अलावा कोरे चेक लेने से किसान तनाव में आ गया था, जिस कारण उसने ये कदम उठाया.
फिलहाल पुलिस ने मृतक किसान द्वारा आत्महत्या के पूर्व लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद कलेक्टर ने प्रेस नोट जारी कर अनैतिक गतिविधि संचालित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.