मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 13 लाख 54 हजार रुपए जब्त - बड़वानी नकली नोट जब्त

बड़वानी जिले में नकली नोट बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों से एक ही सीरियल नंबर के 2000,500 और 200 के नोट जब्त किए है.

13 लाख 54 हजार रुपए के नकली नोट बरामद

By

Published : Aug 9, 2019, 9:16 PM IST

बड़वानी। पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह को पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपियों से एक ही सीरियल नंबर के दो हजार, 500 और 200 के 13 लाख 54 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए है.

नकली नोट बनाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड का नाम राहुल है जो शिरपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब से नकली नोट बनाना सिखा है. आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के शामिल होने की बात कही जिस पर पुलिस ने राहुल के पिता शुभारंभ बारेला तथा गोंदिया उर्फ गेंदालाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. नकली नोट की लगातार आ रही शिकायतों और सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम गठित कर नजर रखी हुई थी. इसी दौरान आरोपी ने निवाली बस स्टैंड पर एक दुकानदार को नकली नोट थमा दिया. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और नकली नोट बनाने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details