मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली सोने-चांदी के सिक्के देकर ठगने वाला फरार आरोपी पकड़ाया, गुजरात से हुई गिरफ्तारी - बड़वानी न्यूज

मध्यप्रदेश की बडवाह पुलिस ने नकली सोना और चांदी के सिक्के देकर मोटी रकम ठगने वाले गिरोह के एक फरार आरोपी हरिओम दुबे को गुजरात के बड़ौदा से गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पांच सोने के सिक्के और 2 किलो नकली सोने के पीतल के सिक्के बरामद किए हैं.

Badwah Police
बडवाह पुलिस

By

Published : Nov 4, 2020, 4:25 AM IST

बड़वानी।बडवाह पुलिस को 28 अक्टूबर 2020 को सूचना मिली कि आरोपी हरिओम पिता राधामोहन दुबे निवासी जिला औरैया उत्तरप्रदेश हाल मुकाम खोडियाल बडोदा गुजरात उसके घर पर मौजूद है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी संजय द्विवेदी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामआसरे यादव आरक्षक विनोद गौर गंभीर और महिला आरक्षक पुजा पंवार की टीम ने बडोदा गुजरात पहुंचकर गिरोह के एक और आरोपी हरिओम पिता राधामोहन को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 5 सोने के सिक्के तथा 2 किलो नकली सोने के पीतल के सिक्के जब्त किये हैं.

बडवाह पुलिस के उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव ने बताया कि पिछले दिनों बडवाह निवासी हरीश गंगवाने को सोना,चांदी के सिक्को के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को थाना प्रभारी संजय द्विवेदी सहित पुलिस टीम ने धरदबोचा था. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में उनके साथी हरिओम का नाम सहित अन्य आरोपियों का बताया था. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details