मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागपंचमी के अवसर पर भिलट देव मंदिर में आयोजित होगा निमाड़ का प्रसिद्ध मेला, प्रशासन ने शुरु की तैयारियां - nagpanchami

निमाड़ अंचल के प्रसिद्ध भिलट देव मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां शुरु हो गई है. बड़वानी और खरगोन जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भिलट देव मंदिर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

भिलट देव मंदिर में आयोजित होगा निमाड़ का प्रसिद्ध मेला

By

Published : Jul 28, 2019, 3:12 AM IST

बड़वानी। निमाड़ के प्रसिद्ध भिलट देव मंदिर में सावन माह में लगने वाले मेले की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. बड़वानी और खरगोन जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भिलट देव मंदिर पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मेले में सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी.

नागपंचमी के अवसर पर भिलट देव मंदिर में आयोजित होगा निमाड़ का प्रसिद्ध मेला, प्रशासन ने शुरु की तैयारियां
नांगलवाड़ी भिलट देव मंदिर परिसर में आगामी नागपंचमी मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही है, बड़वानी और खरगोन जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों ने संयुक्त रूप से भिलट देव मंदिर परिसर में मेले की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. मेला समिति का कहना है कि इस वर्ष 1 माह तक नागपंचमी का मेला चलेगा जिसमे देशभर के लगभग 4 लाख से अधिक लोग भिलट देव के दर्शन के लिए आएंगे. नागपंचमी पर भिलट देव के मेले में मध्यप्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात और अन्य प्रदेशों से प्रतिवर्ष लाखों लोग पहुंचते हैं. बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि वाहन पार्किंग एवं मेला स्थल का निरीक्षण किया गया है. सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीकों से मेला संपन्न कराने की हिदायत दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details