बड़वानी। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन है. ऐसे में सब धंधे थमे हुए हैं. लोग घरों में हैं. बाजार शर्तों के आधार पर खुल रहे हैं. इन सबके बाद भी अवैध शराब बनाने वालों के हौसले बुलंद हैं. क्षेत्र में अवैध रूप से देशी शराब बनाने का कार्य जारी है. पुलिस ने शनिवार को देशी शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की है. इस दौरान लाखों रुपये की शराब नष्ट की गई है. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर हजारों लीटर शराब नष्ट किया और महुआ लहान को नष्ट किया. महुआ लहान से ही कच्ची शराब बनाई जाती है.
अवैध शराब के ठिकानों पर आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा, हजारों लीटर कच्ची शराब किया नष्ट - Excise department
आबकारी विभाग ने अगल-अलग स्थानों पर दबिश देकर देशी शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की है. इस दौरान लाखों रुपए की देशी शराब के अलावा शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई, वहीं हजारों लीटर महुआ लहान नष्ट किया गया है. पढ़िए पूरी खबर.
बड़वानी
बड़वानी के बालकुआ, जूनाझिरा, छोटी कसरावद में ये कार्रवाई की गई है. यहां पुलिस ने अगल-अलग स्थानों पर दबिश देकर करीब 10 हजार किलोग्राम महुआ लहान को जब्त किया और आठ प्रकरण बनाए हैं. जिला आबकारी अधिकारी केएस मुजाल्दा ने बताया कि, ये कार्रवाई में विभाग ने कलेक्टर के निर्देश पर शुरू की है, जो आगे भी जारी रहेगी.