मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी को मौत को बताया सामन्य, रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, पूरा परिवार संक्रमित - barwani sp

बड़वानी शहर में रविवार को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में एक पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया, जिसकी अब कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मृतक के परिवार की भी जांच करवाई गई, तो पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया.

Entire family of dead head constable in Barwani infected corona
मृत हेड कांस्टेबल का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 15, 2020, 5:34 PM IST

बड़वानी। शहर में रविवार को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में एक पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया, जिसकी अब कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मृतक के परिवार की भी जांच करवाई गई, तो पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया. मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्थानीय पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया है. बता दें कि, उक्त पुलिसकर्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा था, किंतु अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उसका टेस्ट नहीं किया गया था. अस्पताल प्रबंधन ने पहले सामान्य रुप से हुई मौत बताया, इसके बाद कोरोना सस्पेक्टेड बता दिया गया. दिनभर अस्पताल में गहमागहमी चलती रही. देर शाम को परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम किए पुलिसकर्मी व रिश्तेदारों के साथ मृतक के शव का दाह संस्कार कर दिया था.

मृत हेड कांस्टेबल का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित

कोरोना महामारी के बीच अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी पर पदस्थ बाबूलाल नामक हेडकांस्टेबल की रविवार को मौत हो गई, जिसे पहले सामान्य बता दिया गया. वहीं बाद में कोरोना सस्पेक्टेड बताया गया . जिसको लेकर कोतवाली पुलिस व परिजनों द्वारा दिनभर डॉक्टरों से बहस चलती रही.

मृतक के सभी परिजनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया है. संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों और परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. जिले में कल 17 व आज 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके चलते जिले में अब कुल 212 मरीज हो चुके हैं. वहीं अब तक कुल 139 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि पांच लोगों को कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details