बड़वानी। शहर में अंजड़ नाका स्थित दो भवनों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. इससे पहले भवन मालिकों को नोटिस जारी कर दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया था. संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं देने पर एसडीएम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है.
अतिक्रमण हटाने के लिए दो भवनों पर चला सरकारी बुल्डोजर
बड़वानी में अंजड़ नाका स्थित दो भवनों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई एसडीएम के आदेश पर की गई है.
दो भवनों पर चला सरकारी बुल्डोजर
तहसीलदार और सीएमओ के नेतृत्व में नगर पालिका अमले ने पहले तो अतिक्रमण की गई जमीन की नपती कराई, उसके बाद तोड़ने की कार्रवाई की गई. अंजड़ नाके पर मोहन गोले नाम के व्यक्ति ने पट्टे की जमीन से अधिक शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर भवन का निर्माण कर लिया था, अंजड़ रोड पर भी इसी तरह बाइक के शो रूम पर कार्रवाई की गई.