बड़वानी। सेंधवा के पुराने एबी रोड के मरम्मत में बाधक बन रहे कच्चे-पक्के अतिक्रमण को नगर पालिका अमले ने प्रशासन के साथ मिलकर हटाना शुरू कर दिया है. शहर की पुरानी सब्जी मंडी से लेकर मद्रास टायर तक के कच्चे और पक्के अतिक्रमण को नगर पालिका अमले ने बुल्डोजर से हटाने का काम शुरू कर दिया है. पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी और फल दुकानदारों को भी प्रशासन ने सख्ती से हटाया है.
सड़क निर्माण में अड़चन पैदा कर रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने सख्ती से हटाया - अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम नागर
सेंधवा के पुराने एबी रोड पर फोरलेन निर्माण कार्य शुरु हो चुका है, जिसके चलते एबी रोड के आसपास बने कच्चे-पक्के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.
नगर पालिका द्वारा पुराना एबी रोड को कॉलेज के पास से अंबेडकर कॉलोनी तक फोरलेन बनाया जा रहा है, साथ ही फोरलेन पर सीसी रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कॉलेज से लेकर मद्रास टायर तक का सीसी रोड बन चुका है. अब मद्रास टायर से पुराना बस स्टैंड तक सीसी रोड निर्माण कार्य जारी है. जिसको लेकर कच्चे पक्के अतिक्रमण कार्य में बाधक बन रहे थे, जिन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है. जिसके तहत आसपास बने कच्चे-पक्के अतिक्रमण को हटाया गया.
नगर पालिका अमले के साथ सेंधवा अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम नागर ने सड़क निर्माण के दौरान अतिक्रमण की जद में आ रहे कच्चे-पक्के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की है. लॉकडाउन में रियायते मिलने के बाद छोटे-मोटे निर्माण कार्य शुरु हो गए हैं.