मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी नगर पालिका का बिजली कनेक्शन कटा, लाखों का बिल बकाया - बड़वानी नगरपालिका का बिजली कनेक्शन कटा

विद्युत मंडल ने बड़वानी नगर पालिका का लाइट कनेक्शन बिजली बिल की बकाया राशि जमा न करने पर काट दिया है. इससे पहले भी बिजली विभाग द्वारा बिल के भुगतान के लिए नोटिस जारी किया गया था.

Barwani municipality
बड़वानी नगरपालिका

By

Published : Sep 29, 2020, 8:16 PM IST

बड़वानी। विद्युत वितरण कंपनी बिलों की वसूली के लिए अब सीधे कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही है. कंपनी सोमवार को नगर पालिका कार्यालय का कनेक्शन काट दिया.जिसके चलते नगरपालिका के सारे काम ठप्प पड़ गए हैं. बता दें कि नगरपालिका पर विद्युत वितरण कंपनी का करीब 13 लाख 99 हजार रुपए बकाया होने के चलते ये कार्रवाई की गई है.ये बकाया राशि नगरीय सीमा क्षेत्र की है. निकाय को सूचना पत्र जारी किया था, जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई है.

बड़वानी नगरपालिका का बिजली कनेक्शन कटा

सीएमओ कुशल सिंह डोडवे का कहना है कि बिजली विभाग से पत्राचार का 1 सप्ताह में बिल की राशि जमा करने का आग्रह किया जा रहा है. लेकिन फिलहाल नगरपालिका के काम प्रभावित न हो इसके लिए बिजली विभाग द्वारा फिर से विद्युत कनेक्शन बहाल करने का अनुरोध किया गया है.

नगरपालिका के जल कर ,संपत्ति कर और आधार से लिंक करने की कार्य बिना विद्युत कनेक्शन के प्रभावित हो रहे हैं. नगर पालिका सीएमओ एक सप्ताह में बिजली बिल की बकाया राशि जमा करने की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details