बड़वानी।कहने को तो वार्ड क्रमांक 10 भाजपा विधायक व पशुपालन मंत्री के निवास से महज कुछ कदमों की दूरी पर है, लेकिन नगरपालिका कांग्रेस की होने से राशि के अभाव में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. आदिनाथ जिनिंग परिसर में विगत 15 वर्षों से ऊबड़खाबड़ सड़क व टूटे फूटे ड्रेनेज लाइन से रहवासी परेशान हैं. कॉलोनी के अध्यक्ष मन्नालाल पगारे बताते है कि कई बार नगरपालिका, कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. इसलिए परिसर के लोग किसी प्रत्याशी के लिए मतदान नही करेंगे.
15 साल से मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष :जो वार्ड इतनी समस्याओं के पास जूझ रहा है उसमें वह संघ का जिला कार्यालय भी आते है. आदिनाथ जिनिंग परिसर में भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष का भी निवास है. यहां प्रतिदिन कई जनप्रतिनिधियों के अलावा संगठन मंत्री व अधिकारियों का आना-जाना होता है लेकिन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं देता है. विगत 15 वर्षों से इस परिसर में लोग मूलभूत सुविधाओं की कमी से त्रस्त हैं. जबकि मंत्री प्रेमसिंह पटेल का निवास भी परिसर से चंद कदमों के फासले पर है. लोगों का कहना है कि इतने वीवीआईपी के बाद भी यहां की समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं है.